मप्र के 8 संसदीय क्षेत्रों के लिए नामांकन भरने का दौर शुरू

भोपाल (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा के आम चुनाव के छठे चरण और मध्य प्रदेश के तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज से नामांकन पत्र भरे जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस चरण में राज्य में आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए 12 मई को मतदान होगा।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी़ एल़ के कान्ता राव की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश में तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन होने के साथ आज से नामांकन भरे जा रहे हैं। इस चरण में 8 संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिण्ड (अजा), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल एवं राजगढ़ में चुनाव होगा।

निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार, तीसरे चरण के मतदान के लिए आज से 23 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे। 24 अप्रैल को नाम निर्देशनों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) होगी और नाम वापसी की अंतिम तारीख 26 अप्रैल है। मतदान 12 मई को होगा। मतदान करने का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक रहेगा। ज्ञात हो कि राज्य में 29 संसदीय क्षेत्र हैं। इन क्षेत्रों में 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होगा।