पुणे, खाद्य एवं दवा प्रशासन (एफडीए) की ओर से पुणे विभाग में मिलावटी दूध बेचनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। दूध डेयरी, संकलन केंद्र और वितरकों के पास से 615 लिटर मिलावटी दूध नष्ट किया गया है। एफडीए ने 264 लिटर दूध के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे है।
इस बारे में एफडीए के सह आयुक्त शिवाजी देसाई ने बताया कि, एफडीए को पुणे विभाग में मिलीवटी दूध बेचने की जानकारी मिली थी। इसके अनुसार पुणे विभाग में जांच मुहिम चलाकर 26 हजार 520 रुपए का दूध जब्त किया गया है। एफडीए द्वारा 16 से 23 जनवरी तक पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर और कोल्हापुर के सभी दूध संकलन केंद्र, दूध वितरक, दूध डेयरी और खुदरा बिक्रेताओं के दूध की जांच की गई।
इसके लिए दूध विकास अधिकारी कार्यालय और जिला स्वास्थ्य लैब का सहयोग मिला है। एफडीए ने 43 खुदरा विके्रता, 10 दूध वितरक, 54 दूध संकलक, 36 दूध उत्पादक एवं प्रक्रिया केंद्र में रहे दूध की जांच की और वहां के दूध के सैम्पल जांच के लिए लैब में भेजे है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद संबंधित दोषियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही न्यायालय में मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।