केजरीवाल के घर पर हुई मुख्य सचिव के साथ धक्कामुक्की

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी के बीच चल रही अधिकारों के लड़ाई एक बार फिर चरम पर है। दरअसल यह नया मामला मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर सोमवार शाम हुई एक बैठक के दौरान का है।

हाल ही में दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त हुए अंशू प्रकाश ने आरोप लगाया है कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने उनके साथ बदसलूकी की है। प्रकाश का आरोप है कि सोमवार को केजरीवाल के घर पर एक बैठक थी, जिसमें आप विधायक ने उनके साथ बदसलूकी की।

आम आदमी पार्टी का कहना है कि उन्होंने ढाई लाख राशन कार्ड धारकों को राशन ना मिलने के कारण मुख्य सचिव के साथ बैठक की थी। बैठक में जब मुख्य सचिव से इस बारे में जवाब मांगा गया तो वो बोले कि ‘मैं सिर्फ एलजी के आदेश लेता हूं, उन्हें ही जवाब दूंगा’। प्रमुख सचिव के इस आरोप को आम आदमी पार्टी ने सिरे से खारिज कर दिया है।

हालांकि उन्होंने माना है कि आप विधायक और प्रमुख सचिव के बीच में गरमा-गरम बहस जरूर हुई थी, लेकिन उनसे किसी तरह की बदसलूकी की बात बेबुनियाद है। इसके साथ ही आप का दावा है कि उनके पास इस बैठक की वीडियो भी है जिससे सब साफ हो जाएगा।

मुख्य सचिव के साथ हुई बदसलूकी के बाद विरोध में आज दिल्ली एडमिनिस्ट्रेटिव सबॉर्डिेनेट सर्विसेज के अधिकारी हड़ताल पर चले गए हैं। उनका कहना है कि जब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती वह काम शुरू नहीं करेंगे।