दोस्त को जबरन बनाना चाहा अपनी पत्नी, इंकार करने पर की आत्महत्या की कोशिश
पुणे – स्कूल समय की अपनी पुरानी दोस्त को स्कूल में प्यार का इजहार नहीं कर सका. लेकिन जब दो साल सामने आयी तो पुराने दिन यादकर जबरन दोस्त को अपनी पत्नी बनाने की कोशिश की. जब दोस्त ने शख्स की इस हरकत का विरोध किया तो बीपी की ढेर सारी दवा खाकर सुसाइड करने की कोशिश की. पुणे में यह अजब मामला देखने को मिला. यह मामला सुनने में बड़ा अजीब लगेगा पर यह हकीकत है कि एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को अपनी स्कूल की दोस्त को जबरन पत्नी बनाने की सूझी, जब उसका मकसद कामयाब नहीं हुआ तो खुदखुशी करने की कोशिश कर अपनी जिंदगी खत्म करनी चाही. यह घटना पुणे के के ई एम हॉस्पिटल के पास घटी. समर्थ पुलिस स्टेशन ने आत्महत्या करने के कोशिश के मामले में संबंधित शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 42 वर्षीय पीड़ित महिला ने वीरु खरारे (उम्र 45, निवासी पुणे) के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज करवाया है और साथ ही आत्महत्या करने की कोशिश में भी समर्थ पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज किया है. 42 वर्षीय पीड़ित महिला और वीरु खरारे दोनों एक साथ स्कूल में पढ़ते थे और स्कूल में काफी अच्छे दोस्त थे. शादी के बाद दोनों अपनी अपनी निजी जिंदगी में व्यस्थ हो गए थे लेकिन दो साल पहले दोनों एक मॉल में शॉपिंग के दौरान मुलाकात हुई थी. उस समय दोनों ने एक दूसरे को अपना मोबाइल नंबर दिया था. जिसके द्वारा दोनों एक दूसरे से संपर्क में थे. पीड़ित महिला के अनुसार वह वीरु खरारे से एक अच्छे दोस्त की तरह ही बात किया करती थी, मेरे मन में उसके लिए कोई भी प्यार या इमोशन नहीं थे. पर उसने इस दोस्ती का गलत मतलब लिया और संपर्क करने के लिए परेशान करने लगा. वीरू बार-बार महिला को मिलने के दवाब बनाता था और पति से अलग होने की बात करता था. पीड़ित महिला और वीरू दोनों की शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी चल रही थी, दोनों के बड़े बड़े बच्चे हैं, पर मेल जोल की वजह से वीरू के मन में पीड़ित महिला के लिए दिल में एक अलग इमोशन पैदा हो गए. उसने महिला को स्कूल की पुरानी दोस्ती को प्यार में बदलने के लिए दवाब बना रहा था और बार -बार फोन पर संपर्क करके परेशान किया करता था.
घटनावाले दिन वीरू ने अपनी स्कूल की दोस्त को उसके पति के साथ केईएम हॉस्पिटल के पास बुलाया और वहां उसने पीड़ित महिला के पति को डराया धमकाया कि यह मेरी पत्नी है, तुम्हारी पत्नी नहीं है. तुम इसका साथ छोड़ दो. पीड़ित महिला के पति और वीरू में इस बात पर काफी बहस हुई. जब वीरू को लगा कि बात नहीं बन रही तो उसने पैंट के जेब में रखी बीपी की ढेर सारी दवाईयां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. दोनों ने तुरंत वीरु को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भरती कराया और इस बात की जानकारी पुलिस को दी.