हज यात्रा के नाम पर साढे 13 लाख ठगे.

पुणे, हज यात्रा के नाम पर 13 लोगों से 13 लाख 59 हजार रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस बारे में लष्कर पुलिस ने कादी टूर्स एण्ड ट्रैवल्स कंपनी के कादरी जुनैद आबिद और अली जुनैद कादी दोनों निवासी कौसरबाग, कोंढवा, पुणे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ आसिफ सैयद (40) निवासी न्यु मोदीखाना, कैम्प, पुणे ने शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, पुणे कैम्प में उक्त कंपनी का कार्यालय है, जहां आरोपितों ने आसिफ व अन्य 13 लोगों को 2017 की हज यात्रा पर ले जाने के नाम पर उनसे 13 लाख 59 हजार 550 रुपए लिए। पैसे लेने के बाद भी उन्हें हज पर भेजने की कोई प्रक्रिया नहीं की, जिससे ये सभी हज यात्रा पर नहीं जा सके। सभी ने अपने पैसे लौटाने की मांग की, मगर दोनों टालमटोल करते रहे। खुद को ठगा पाकर इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई। सहायक पुलिस निरीक्षक ए. एन.घुले मामले की जांच में जुटे हैं।
ओला कंपनी को 25 लाख का चूना
ग्राहकों से वसूले 25 लाख रुपए का गबन करने को लेकर हड़पसर पुलिस ने ओला कंपनी के पांच कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें कंपनी के सोर्सिंग एक्झिक्युटिव अमोल पिलानी, रेणुका कुलकर्णी, कैशियर रामदास चितलकर, सोर्सिंग टीम असिस्टंट मैनेजर कुशांक उपाध्याय और आॅन रोडिंग एक्झिक्युटिव ब्रिजेश वाघवाले का समावेश है। उनके खिलाफ ओला कंपनी के मैनेजर नितीन गागरे (33) निवासी फुरसुंगी, हडपसर, पुणे ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों ने आपस में मिलीभगत कर कंपनी के ग्राहकों को ओला की कैब दी और उनसे वसूले गए पैसों का गबन किया। बदले में उन्हें फर्जी रसीद भी दी। आॅडिट में यह मामला सामने आने के बाद संबंधितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।
नौकरी के नाम पर सवा सात लाख हड़पे
नौकरी दिलाने के नाम पर सवा सात लाख रुपए ऐंठकर बदले में फर्जी नियुक्ति पत्र ई-मेल कर ठगी किए जाने के मामले में बंडगार्डन पुलिस ने अमोल रमेश बोरुडे (26) निवासी स्प्लेंडर पार्क, वाघोली, पुणे को गिरफ्तार कर अन्य दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ अमोल शिंदे (25) निवासी भेकराईनगर, हड़पसर, पुणे ने शिकायत दर्ज कराई है।