अमेरिका में दर्ज हुए कोरोना वेरिएंट्स के 20,000 से अधिक मामले

वॉशिंगटन, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका में कोरोनावायरस वेरिएंट्स के 20,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। अमेरिकी सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने इसकी जानकारी दी है।

गुरुवार को सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इनमें अधिकतर 19,554 मामले बी.1.1.7 के नाम से जाने जाने वेरिएंट के हैं, जिसका मूल रूप से होने का पता ब्रिटेन से लगा था।

424 मामले बी.1.351 वेरिएंट के हैं, जिसका पता पहले दक्षिण में लगा था और 434 मामले पी.1 स्ट्रेन के हैं। इसकी सबसे पहले खोज ब्राजील में की गई थी।

इनके अलावा, बी.1.427 और बी.1.429 इन दोनों वेरिएंट्स की उपस्थिति पहले अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया से ही दर्ज हुई थीं, जिन पर सीडीसी अपनी कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

सीडीसी ने इन पांच कोरोनावायरस वेरिएंट्स को गंभीर चिंता का विषय करार दिया है क्योंकि इनकी संक्रामकता की दर अधिक है, इससे संक्रमित मरीजों की संख्या अस्पतालों में ज्यादा है, इनसे मरने वाले मरीजों की संख्या अधिक है, वैक्सीन का प्रभाव इनमें कम देखने को मिल रहा है, सही से इनका पता लगा पाने में मुश्किलें आ रही हैं इत्यादि।

–आईएएनएस

एएसएन