अहमदनगर में उद्धव ठाकरे के काफिले पर पत्थरबाजी

नगर : अहमदनगर जिले में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के काफिले पर पत्थरबाजी की गई, जिसमें कुछ कार्यकर्ताओं को मामूली चोट लगी। हालाँकि शिवसेना द्वारा इसका खंडन किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवसेना विधायक विजय औटी के जन्मदिवस पर आयोजित किसान मेले का दौरा करने उद्धव ठाकरे आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों में से कुछ ने आरोप लगाया है कि तभी विधायक विजय औटी के विरोधी आमी पारनेर तहसील प्रमुख नीलेश लंके दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उद्धव ठाकरे के काफिले पर पत्थरबाजी की।

पत्थर बाजी वाली खबर का शिवसेना की ओर से खंडन

किसान मेले में उद्धव ठाकरे की गाड़ी पर पत्थरबाजी हुई इस तरह की जानकारी विभिन्न समाचार चैनलों पर दिखाई जा रही है। यह खबर पूरी तरह ग़लत है, इस तरह से कोई पत्थरबाजी नहीं हुई है। दरअसल कार्यक्रम ख़त्म हो जाने के बाद उद्धव ठाकरे निकल रहे थे तब पीछे से तेज गति में आने वाली गाड़ी अचानक ग़लती से विधायक अनिल भैया राठौड़ से जा भिड़ी। इस वजह से कार्यकर्ता नाराज़ हो गए और गाड़ी का शीशा टूट गया।