आय टी इंजिनियर महिला ने 12 वि मंजिल से लगाई छलांग लगाकर कि आत्महत्या

वाकड – पिंपरी चिंचवड के कालेवाडी इलाके में पार्क स्ट्रीट सोसायटी में एक आईटी इंजिनियर महिला ने 12 वे मंज़िला से छलांग लगाकर खुदखुशी की. यह घटना आज शाम 5 बजे के करीबन घटी. आत्महत्या की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है.पल्लवी उदयन मुजुमदार( 30 साल) ऐसा महिला का नाम है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कालेवाडी परिसर के पार्क स्ट्रीट सोसायटी में शादीशुदा महिला रहती थी.  कुछ साल पहले उनकी शादी हुई थी. लेकिन आज शाम 5 बजे के करीबन पल्लवी अपने एक साल के बच्चे को लेकर हॉस्पिटल गई थी, जो बीमार था. हॉस्पिटल से लौटने के बाद कुछ देर बाद पल्लवी ने 12वे मंजिल से गारबेज डालने वाले डक में छलांग लगाकर खुदकुशी की. पल्लवी ने जब छलांग लगाई उस वक्त घर में उसका बेटा और उसकी सास मौजुद थे. इस घटना में पल्लवी गंभीर रूप से घायल हुई थी. उसे तुरंत निजी अस्पताल में भरती कराया गया. लेकिन गंभीर रूप से घायल होने की वजह से पल्लवी की मौत हो गई. पल्लवी हिंजवडी परिसर में एक कंपनी में इंजिनियर के पद पर काम कर रही थी. पल्लवी के पति भी आईटी कंपनी में कार्यरत है. हांलाकि अभी तक आत्महत्या करने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। आगे की जांच वाकड पुलिस कर रही है।