इंडो जपान बिजनेस कौन्सिल की फोटोग्राफी प्रदर्शनी

पुणे समाचार
जापानी कला तथा संस्कृति के प्रचार- प्रसार करने के लिहाज से जापान फाउंडेशन, कौन्सिल जनरल आॅफ जपान, मुंबई और इंडो-जपान बिजनेस कौन्सिल की ओर से पुणे में 9 फरवरी से मोनालिसा कलाग्राम, पिंगेल फार्म, कोरेगांव पार्क में फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। शाम पांच बजे इसका उद्घाटन पुणे की महापौर मुक्ता तिलक तथा कौन्सिल जनरल आॅफ जापान मुंबई योजी नोडा के हाथों व कौंसिल के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ देशमुख, सचिव अभिषेक चौधुरी की उपस्थिती में होगा।
इस प्रदर्शनी में तेत्सुया नोडा, कोसुके किमुरा, अकिरा मात्सुमोटो, सतुरू सैतो, हिदेकी किमुरा व साकुमी हगीवारा, जीरो ताकामात्सू, कात्सुरो योशिदा, कोजी एनोकुरा, शोइची इडा, सत्सुओ कावागुची, ली उफान, मित्सुओ कानो व अरीनोरी इचीहरा इनकी कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कौसिंल के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ देशमुख ने कहा कि, कौंसिल का उद्देश्य भारत में जापानी संस्कृती का प्रसार करना है, जिसकी शुरूवात हमनें पुणे से की है। पुणे महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी है, इसके कारण यहां जापानी कलाकारों की कलाकारी को सराहा जाएगा। इस प्रदर्शनी में 1970 के दशक के प्रिंट फोटो शामिल की गई है, जिसमें जापान के प्रिंट मूवमेंट का विकास करनेवाले 14 कलाकारों को प्राथमिकता मिली है। यह प्रदर्शनी दो विभागों में बांटी गई है, जिसमें द एज आॅफ फोटोग्राफिक इमेज जिसमें तथा इमेजेस आॅफ ओटोनॉमस मैटर, जिसमें फोटो के उद्देश्य पर भार दिया गया है।