इराक में आईएस के 7 वरिष्ठ सदस्य पकड़े गए

बगदाद, 16 अगस्त (आईएएनएस)। इराकी बलों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकी समूह के सात वरिष्ठ सदस्यों को उत्तरी प्रांत नीनवे में गिरफ्तार किया है।

खुफिया रिपोटरें के आधार पर, इराकी राष्ट्रीय खुफिया सेवा (आईएनआईएस) के एक बल ने बगदाद से लगभग 400 किमी उत्तर में प्रांतीय राजधानी मोसुल में एक अभियान चलाया, जिसमें आईएस के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, इराकी संयुक्त अभियान के मीडिया कार्यालय का एक बयान कमांड (जेओसी) ने रविवार को यह बात कही।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा कि गिरफ्तार आतंकवादियों ने नीनवे प्रांत में आतंकवादी समूह में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

इराकी बलों ने हाल ही में 10 अक्टूबर को होने वाले देश के संसदीय चुनावों से पहले एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के अपने प्रयासों के तहत चरमपंथी आईएस समूह के खिलाफ अपने अभियान तेज कर दिए हैं।

2017 में सुरक्षा बलों द्वारा आईएस आतंकवादियों को हराने के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हो रहा है।

हालांकि, आईएस के अवशेष तब से रेगिस्तान और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में चले गए हैं, जहां सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार छापामार हमले कर रहे हैं।

–आईएएनएस

एसएस/एएनएम