उद्योगनगरीवासियों को गणतंत्र दिन का उपहार

6 हजार लिटर पानी फ्री; पेटीएम से टैक्स चुकाने की सुविधा
पिंपरी, भारतीय गणतंत्र दिन के उपलक्ष्य में पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा शहरवासियों को 6 हजार लिटर पानी फ्री में देने और पेटीएम से प्रॉपर्टी टैक्स चुकाने की सुविधा की सौगात दी गई है। पानी बिल की दरों में वृद्धि के प्रस्ताव पर हर नल कनेक्शन धारक परिवार को मासिक छह हजार लिटर पानी मुफ्त देने का फैसला किया, इसके लिए उनसे मात्र 200 रुपए सेवा शुल्क के तौर पर लिए जाएंगे। नए वित्त वर्ष याने 1 अप्रैल 2018 से इसकी अमलबाजी शुरु होगी। इसका फायदा कम पानी इस्तेमाल करनेवाले परिवारों को होगा साथ ही पानी की बचत करने में मदद मिलेगी, यह विश्वास स्थायी समिति अध्यक्षा सीमा सावले ने जताया है। इस सभा में तकरीबन 60 करोड़ रुपए के विविध विकास कामों को मंजूरी दी गई।
सावले की अध्यक्षता में हुई सभा के समक्ष पानी बिल में बढोतरी का प्रस्ताव पेश किया गया, इस पर सदस्यों ने आपत्ति जताई। हांलाकि प्रशासन ने जलापूर्ति पर होनेवाले खर्च और वसूल होनेवाले पानी बिल के आंकडों की जानकारी देकर वास्तव पेश किया। इसके चलते पांच फीसदी बढोतरी प्रस्तावित की गई है, शिवसेना के अमित गावडे व राष्ट्रवादी कांग्रेस के राजू मिसाल ने इसका पुरजोर विरोध किया। प्रशासन के अनुसार जलापूर्ति हेतु सालाना 109 करोड़ रुपए खर्च होते हैं, इसके बदले में पानी बिल के तौर पर 34 करोड़ रुपए की मांग है। मगर परोक्ष में 25 से 26 करोड़ ही वसूल होते हैं, मनपा को सालाना 80 से 85 करोड़ रुपयों का घाटा हो रहा है। तमाम चर्चा के बाद स्थायी समिति अध्यक्ष सावले ने प्रशासन को हर परिवार को प्रति माह छह हजार लिटर पानी फ्री देने की सूचना दी, जिसका सभी ने समर्थन किया। छह हजार के आगे 15 हजार लिटर पानी इस्तेमाल हेतु आठ रुपए, 15 हजार से आगे 22 हजार 500 लिटर इस्तेमाल के लिए साढे 12 रुपए, 22 हजार 501 से 30 हजार लिटर तक पानी इस्तेमाल के लिए 35 रुपए प्रति लिटर के हिसाब से पानी बिल लिया जाएगा, यह भी तय किया गया। इसके साथ ही शहरवासियों को पेटीएम के जरिए प्रॉपर्टी टैक्स चुकाने की सुविधा देने का फैसला भी इस सभा में किया गया।