एफटीसी की ओर से इंडिया रोबोटिक्स चॅम्पिअनशिप का आयोजन

भारत के ३० स्कूल विद्यार्थीयों के रोबोट्स टीमे होगी शामिल

पुणे : पुणे समाचार
फर्स्ट टेक चालेंज ओर इंडस रोबोटिक्स सोसायटी की ओर से ‘इंडिया रोबोटिक्स चॅम्पिअनशिप’ इस दो दिवसीय रोबोटिक्स स्पर्धा का आयोजन २४ व २५ फरवरी को बॉक्सिंग स्टेडीयम, शिवछत्रपती क्रीडा संकुल, म्हाळुंगे-बालेवाडी यहाँ किया गया है. स्पर्धा का उदघाटन सांसद अनिल शिरोळे के हातों से किया जाएगा, ऐसी जानकारी इंडस रोबोटिक्स सोसायटी के अध्यक्ष श्री. विनय कन्वर ने दी.

इस स्पर्धा में १२ से १८ आयु के विद्यार्थीयों ने तैयार कीए गए रोबोट्स के बीच यह स्पर्धा होनेवाली है. इस स्पर्धा में दिल्ली, मुंबई, राजकोट, अहमदाबाद, कोईम्बतूर, पुणे, औरंगाबाद की ३० टीमे शामिल हो रही है. ढाई मिनिट के पाच राउंड में विद्यार्थ्यीयो को अपने रोबोट्स को लेकर दी गयी चुनौतियों को पार करना होगा. विजेता टीम अमेरिका के मिशिगन में होने वाले वर्ल्ड रोबोटिक्स चॅम्पिअनशिप में हिस्सा लेगी, यह जानकारी इंडस रोबोटिक्स सोसायटी के उपाध्यक्ष अश्विन सावंत ने दी.

विज्ञान, तंत्रज्ञान, इंजिनियरिंग व गणित यह चार विषय रोबोटिक्स के बेस है. विद्यार्थीयों को इन चार विषयों के साथ रोबोटिक्स में रुची बढे इसीलिए इस स्पर्धा का आयोजन किया गया है. सॉफ्टवेअर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया, सायन्स अँड टेक्नोलॉजी पार्क, विज्ञान-तंत्रज्ञान विभाग भारत सरकार, रोटरी इंटरनॅशनल, पीटीसी, कॅपजेमिनी, पर्सिस्टन्ट, इंडो-अमेरिकन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स, आयलीडरशिप टेक्नोलॉजीज आदी संस्थाओ ने इस स्पर्धा के लिए मदत की है.