एमआईटी आलंदी में क्लाउड कैंपस प्रणाली

पुणे: पुणेसमाचार
एमआईटी एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग, आलंदी में स्मार्ट क्लाउड कैंपस नेटवर्क प्रणाली कार्यान्वित की गयी है। इसके लिए टेरी पॉलिसी सेंटर नामक संस्था से हाथ मिलाया गया है। स्मार्ट क्लाउड कैंपस नेटवर्क टेरी पॉलिसी सेंटर का प्रोजेक्ट है। इसके अंतर्गत कैंपस को स्मार्ट बनाने के लिए कई प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। जिसमें ई-वेस्ट मैनेजमेंट और जल प्रबंधन, पावर प्रबंधन, मोबिलिटी शामिल हैं।

इंटरनेट ऑफ थिंग्स व क्लाउड नेटवर्क के माध्यम से छात्र या प्राध्यापक दूसरे कॉलेजों से प्रोजेक्ट संबंधी परिणाम साझा कर सकते हैं। टेरी पॉलिसी सेंटर के अध्यक्ष व यूएनईपी के पूर्व संचालक राजेंद्र शेंडे व एमआईटी एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग, आलंदी के संचालक डॉ.योगेश भालेराव ने बताया कि आलंदी कैंपस में ई-वेस्ट के बारे में जागरुकता फैलाने व ई-वेस्ट कलेक्शन के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस उपक्रम का सहयोजन एमआईटी आलंदी के असोसिएट डीन प्रा. सुनीलकुमार भगत करने वाले है।