एर्दोगन, पुतिन ने इदलिब में सीरियाई बलों के हमले पर चर्चा की

इंस्ताबुल, 5 फरवरी (आईएएनएस)| तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैईप एर्दोगन ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से इदलिब में तुर्की सैनिकों पर सीरियाई हमले के एक दिन बाद फोन पर बात की। तुर्की के सरकारी चैनल टीआरटी के मुताबिक, मंगलवार को एर्दोगन ने पुतिन को बताया कि सीरिया के सरकारी बलों द्वारा किए गए हमले ने सीरिया में शांति के लिए संयुक्त प्रयासों को नुकसान पहुंचाया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि तुर्की के नेता ने यह भी उल्लेख किया है कि तुर्की इस तरह के हमलों के खिलाफ आत्मरक्षा के अपने अधिकार का इस्तेमाल करना जारी रखेगा।

सोमवार को सीरियाई हमले में तुर्की के आठ सैनिकों के मारे जाने के बाद जवाबी कार्रवाई में तुर्की ने 54 ठिकानों पर हमला किया और इदलिब क्षेत्र में 76 सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई जो सीरिया में विद्रोहियों का अंतिम गढ़ है।