ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ MRI मशीन की तरफ खिंचकर फंसकर युवक की मौत

मां का इलाज कराने गया था युवक, हॉस्पिटल की MRI मशीन में फंसकर हुई मौत

मुंबई: शहर के नायर हॉस्पिटल की MRI मशीन में फंसकर एक युवक की मौत हो गई । मृतक 32 साल का राजेश मारू अपनी मां का इलाज कराने के लिए हॉस्पिटल गया था । मृतक के घरवालों ने हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाया है, ऐसे हुई युवक की मौत…

कैसे हुआ हादसा ?

MRI रूम के बाहर अस्पताल के वार्ड बॉय ने शरीर पर से घड़ी ओर सोने की चैन तो उतरवा ली, लेकिन मरीज को दिया जा रहा ऑक्सीजन सिलिंडर अंदर ले जाने को कहा. राजेश ने इसका विरोध किया लेकिन साथ में आए वार्ड ब्यॉय ने बताया कि अभी मशीन बंद है. उसके बाद जैसे ही राजेश कमरे के अंदर गया मशीन ने सिलिंडर को अपनी तरफ खींच लिया। सिलिंडर को पकड़े हुए राजेश भी मशीन में चला गया. तभी दबाव से सिलिंडर का ढक्कन खुल गया और पूरी गैस राजेश के पेट मे चली गई. राजेश के पेट में गैस जाते ही वो गुब्बारे की तरह फूलने लगा. आंखें बाहर आ गईं और उसी जगह पर उसकी मौत हो गई।

परिजन का आरोप

हॉस्पिटल मैनेजमेंट की लापरवाही से हुई मौत में राजेश के घरवाले जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।