ओडिशा : ग्राहम स्टेंस हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

भुवनेश्वर, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| ओडिशा में ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेंस और उनके दो बेटों की भीड़ द्वारा जलाकर मार डालने की घटना के 20 साल बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में एक अन्य फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या को अंजाम देने में मुख्य आरोपी दारा सिंह के प्रमुख सहयोगी बुद्धदेव नायक (45) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नायक को गुरुवार देर रात मयूरभंज जिले में ठाकुरमुंडा पुलिस सीमा के तहत निश्चितपुर गांव में उसके घर से गिरफ्तार किया गया। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने उसके घर पर छापा मारा था।

स्टेंस और उनके दो बेटों फिलिप और टिमोथी को 22 जनवरी, 1999 को जलाकर उस समय मार डाला गया था, जब वे केओंझार के मनोहरपुर गांव में एक चर्च के सामने अपनी स्टेशन वैगन में सो रहे थे।

मुख्य आरोपी दारा सिंह और उसके साथी महेंद्र हेम्ब्रम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी, वहीं 11 अन्य को अदालत ने बरी कर दिया था।