कलिंगा स्टेडियम में खुलेगी बैडमिंटन अकादमी

भुवनेश्वर, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| कलिंगा स्टेडियम के परिसर में डालमिया भारत ग्रुप की मदद से एक नई बैडमिंटन अकादमी खोली जाएगी। डालमिया सीमेंटस भारत लिमिटेड ने इसके लिए 30 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है।

पुलेला गोपीचंद फाउंडेशन (पीजीबीएफ) अकादमी के लिए कोच और तकनीकी सहायता मुहैया कराएगा। राज्य सरकार ने पहले ही पीजीबीएफ को हाई परफॉर्मेस सेंटर बनाने के लिए अपने साथ जोड़ लिया है।

गोपीचंद ने इस पर कहा, “हम अकादमी के लिए कोचिंग और तकनीकी समर्थन मुहैया कराएंगे। मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में हम यहां से कई चैम्पियन खिलाड़ी निकाल सकते हैं।”

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, “गोपीचंद के विजन और डालमिया भारत के समर्थन के रहते मुझे उम्मीद है कि यह सेंटर भारत के अंतर्राष्ट्रीय मानकों के सेंटरों में शुमार होगा। राज्य सरकार ने इसके लिए तीन एकड़ जमीन देने का फैसला किया है।”

उन्होंने कहा, “राज्य सरकार कलिंगा स्टेडियम के अंदर मल्टी स्पोटर्स कैम्पस बनाएगी जो फरवरी-2020 तक तैयार हो जाएगा।”