कल्याणकारी योजनाओं का भाजपा व संघीकरण!

पिंपरी: पिंपरी चिंचवड मनपा के 5235.23 करोड़ रुपये के बजट को स्थायी समिति ने गुरुवार की दी शाम तत्काल मंजूरी दी। इसमें शहर की महिला, छात्राओं, युवती, दिव्यांग व बालकों के लिए चलाये जानेवाली कई कल्याणकारी योजनाओं को भाजपा व आरएसएस के नेताओं के नाम दिए गए और कई नई योजनाएं भी उनके नामों से शुरू की गई। हालांकि स्थायी समिति अध्यक्षा सीमा सावले ने महिला, दिव्यांग, शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में अपना योगदान देनेवाले राष्ट्रपुरुष, महापुरुषों, नेताओं के नाम दिये जाने का दावा किया है। नामकरण की गई योजनाओं की सूची पर गौर करें तो ज्यादातर नाम भाजपा, आरएसएस से जुड़े नजर आते हैं। वहीं कुछ योजनाओं को स्व बालासाहेब ठाकरे और स्व मीनाताई ठाकरे के नाम देकर उन्होंने अपना शिवसेना प्रेम फिर से उजागर कर सभी को चौंका दिया है।
जिन कल्याणकारी योजनाओं का भाजपा व संघीकरण किया गया है उनमें  महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण की योजना को पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी, तकनीकी प्रशिक्षण हेतु वित्त सहायता की योजना को रामभाऊ म्हालगी, महिला कौशल योजना को पंडित दिनदयाल उपाध्याय ज्ञानकौशल कार्यक्रम, शामाप्रसाद मुखर्जी कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम, युवतियों को विदेश शिक्षा की योजना को  स्व. प्रमोद महाजन, उच्च शिक्षा हेतु युवतियों को वित्त सहायता देने वाली योजना को लोकनायक गोपीनाथ मुंडे, आत्मरक्षा व योग का प्रशिक्षण की योजना को रानी लक्ष्मीबाई, अत्याचार पीड़ित महिलाओं के लिए निर्भया अस्तित्व पुनर्वसन योजना, हवाई सुंदरी की शिक्षा हेतु ए. पी. जे. अब्दुल कलाम योजना, बालवाडी के बच्चों के लिए सकस आहार, झूलाघर, खिलौने वितरण योजनाओं को मदर टेरेसा, प्रीतियोगिता परीक्षा हेतु बुक सेट वितरण योजना को स्वातंत्र्यवीर विनायकदामोदर सावरकर, छात्राओं को प्रवेश परीक्षा हेतु क्रांतिकारी दामोदर हरी चापेकर वित्त सहायता योजना, ब्रेस्ट कैंसर की प्राथमिक जांच हेतु  डॉ. आनंदीबाई गोपाल जोशी योजना, लड़कियों के विवाह व विधवाओं के पुनर्विवाह में वित्त सहायता देनेवाली योजना को महर्षि धोंडोकेशव कर्वे, अत्याचार पीड़ित महिलाओं को कानूनी सलाह में वित्त सहायता हेतु माँसाहेब मीनाताई ठाकरे योजना, महिलाओं को उच्च शिक्षा हेतु मार्गदर्शन व प्रशिक्षण हेतु स्व बालासाहेब ठाकरे मार्गदर्शन व प्रशिक्षण शिबीर,  दिव्यांग व्यक्ति से विवाह करनेवालों के लिए संत गाडगे महाराज अनुदान योजना शामिल है। याने महिला व बालकल्याण के तहत चलाये जानेवाली कल्याणकारी योजनाएं अब नेताओं, महापुरुषों के नाम से पहचानी जाएगी।