कोरोना पर आधारित लघु फिल्मों का महोत्सव आयोजित

नई दिल्ली, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। कोविड-19 पर लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग और पुरस्कार समारोह यहां सोमवार को आयोजित किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय कोरोनावायरस लघु फिल्म महोत्सव शीर्षक इस आयोजन में महामारी के कारण सीमित संख्या में मेहमान पहुंचे। गायक सोनू निगम सहित जूरी के अधिकांश सदस्य इस महोत्सव में उपस्थित नहीं हो पाए।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, और समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने की।

जावड़ेकर ने कहा कि सरकार लघु फिल्म निर्माताओं को समर्थन देती है और उन्होंने अपील की कि फिल्म निर्माताओं को लोगों के जीवन और दिल को छूने वाली अच्छी लघु फिल्में बनानी चाहिए।

महोत्सव में 108 देशों की 2800 से अधिक फिल्मों ने भाग लिया, जो भारतीय इन्फोटेनमेंट मीडिया कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित की गई थीं।

फिल्में इलाज, सुरक्षा उपायों और कोरोनावायरस के दौरान जीवन पर आधारित कहानियों के इर्द-गिर्द घूमती हैं।

जज सदस्यों में से एक मुकेश गुप्ता, जो मनोरंजन, मीडिया, कला और संस्कृति समिति के अध्यक्ष हैं, ने भी इसमें भाग लिया।

गुप्ता ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय कोरोनोवायरस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल एक उत्कृष्ट विचार है। मैं देवेंद्र खंडेलवाल जी के विचार की सराहना करता हूं, जिन्होंने इस विचार की अवधारणा की और इस असाधारण अवधारणा को क्रियान्वित किया।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके