खिलाड़ियों के लिए कर्नाटक में किया गया वैक्सीनेशन का आयोजन

बेंगलुरु, 10 जून (आईएएनएस)। कर्नाटक में खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय कोरोना वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया है।

दो दिन तक चलने वाला वैक्सीनेशन कैंप गुरूवार से शुरू हुआ जिसमें बेंगलुरु नगर निगम द्वारा विशेषरूप से खिलाड़ियों, कोचों और तकनीकी स्टाफ के लिए टीकाकरण का आयोजन किया गया है।

कर्नाटक ओलंपिक संघ के 18 वर्ष के अधिक 2200 खिलाड़ियों ने इसके लिए पंजीकरण करा लिया है। संघ के अध्यक्ष गोविंद राजू ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि 3500 लोग इन दो दिनों के अंदर टीकाकरण कराएंगे।

कई खिलाड़ी जिन्होंने गुरुवार को टीका लगावा, उन्होंने इस पर खुशी जाहिर की।

आने वाले दिनों में कर्नाटक के अन्य भागों में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय इवेंट में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के लिए ऐसे ही कैंप आयोजित किए जाएंगे।

— आईएएनएस

एसकेबी/जेएनएस