गैरकानूनी रूप से देसी पिस्तौल रखने के मामले में एक गिरफ्तार

पुणे – गैरकानूनी रूप से देसी पिस्तौल रखने के मामले में वानवडी पुलिस स्टेशन ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने छोटेलाल रामदुलारे गुप्ता (उम्र 36, निवासी हडपसर) को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

वानवडी पुलिस स्टेशन के पुलिस नाईक युवराज दुधाल को उनके विश्वसनीय खबरी द्वारा खबर मिली थी कि एक क्रिमिनिल रिकॉर्ड का अपराधी गैरकानूनी रूप से देसी पिस्तौल लेकर सैय्यदनगर, हडपसर में आनेवाला है. पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने यह पिस्तौल 5 महीने पहले विजय बढे नामक व्यक्ति के पास 25 हजार रुपए में खरीदी थी.

यह कारवाई वानवडी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सयाजी गवारे के मार्गदर्शन में पुलिस सब इंस्पेक्टर अजय म्हेत्रे, पुलिस कर्मचारी रमेश भोसले, सुदर्शन बोरावके, शिरिष गोसावी, कानिफनाथ कारखेले, योगेश गायकवाड, प्रतीक लाहीगुडे, नवनाथ खताल ने की.