गोरखपुर जिला जेल में 22 कैदी पाए गए एचआईवी पॉजिटिव

गोरखपुर – गोरखपुर जिला जेल में 22 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने से हडकंप मच गया है. हाल ही में आईजी के आदेश अनुसार जिला कारागृह गोरखपुर में 1500 कैदियों का हेल्थ चेकअप कराया गया था. जिसमें 22 कैदी एचआईवी पॉजिटिव निकले, मामला सामने आने के बाद जेल प्रशासन सकते में आ गया. वहीं इस खबर से कैदियों में भी हडकंप मच गया है. जेल में बंद कैदियों की इतने बड़े पैमाने पर एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने से जेल प्रशासन ने बाकी कैदियों का भी हेल्थ चेकअप कराने की बात कही है.

इस सम्बन्ध डीआईजी जेल यादवेंद्र शुक्ला ने बताया कि जेल के कैदियों की जिम्मेदारी जेल प्रशासन की होती है, जिसके अंतर्गत अभियान चलाकर जेल के कैदियों के स्वास्थ्य की जांच करायी गई. जिसमें से 1500 कैदियों में 22 कैदियों में एचआईवी पॉजिटिव पाया गया. जो कैदी रोग ग्रस्त हैं उनका इलाज कराया जाएगा और अन्य कैदियों में जागरूकता पैदा की जाएगी, जिससे रोग को फैलने से रोका जा सके. सबसे ज्यादा एचआईवी पॉजिटिव विचाराधीन कैदियों में पाया गया है. कुछ सजायफ्ता कैदी भी हैं लेकिन ज्यादातर विचाराधीन कड़ी में है. इसके रोकथाम के लिए सारे कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा. जो रोग ग्रस्त हैं उनका इलाज कराया जाएगा और अन्य कैदियों में जागरूकता पैदा की जाएगी, जिससे रोग को फैलने से रोका जा सके.