चीन में टैक्स व फीस कटौती इस वर्ष 15 खरब युआन तक पहुंची

बीजिंग, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीन में इस वर्ष के पहले आठ महीनों में टैक्स व फीस की कटौती 15 खरब युआन तक पहुंच गई।

चीनी वित्त मंत्रालय के टैक्स नीति ब्यूरो के प्रथम निरीक्षक शू क्वोछाओ ने कहा कि टैक्स व फीस की कटौती इस वर्ष चीन की सकारात्मक वित्तीय नीति में सब से महत्वपूर्ण है। वर्तमान में लघु व छोटे उद्यमों की कर कटौती व व्यक्तिगत आयकर की कटौती समेत पांच कदमों को सुचारू रूप से लागू किया गया है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)