चेतना एक्टिविटी ग्रुप द्वारा मनाया गया वार्षिक सम्मलेन

फैशन शो में 500 से ज्यादा जैन महिलाएं शामिल हुई थी

पुणे – चेतना एक्टिविटी ग्रुप की ओर से 29 जनवरी को ज्योतिबा सावित्रीबाई फुले सभागृह, लोहियानगर, पुणे में वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. एक्टिविटी महिला ग्रुप के पांच वर्ष सफल रुप से पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर फैशन शो मिलांज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में 500 से 550 से अधिक जैन महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुई थी. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने आकर्षक आभूषण और पेहराव पहनकर रैम वॉक किया था, साथ ही उनके अंदर छुपी प्रतिभाओं को विभिन्न कलाओं के द्वारा प्रदर्शित किया था. इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि महिलाओं को जीवन में नई नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, इन चुनौतियों को स्वीकार करते हुए हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए.

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता शीतल डुंगरवाल, विमलाताई बाफना, विजयाताई बोथरा, संध्या ओसवाल उपस्थित थी. अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन चैतन्य अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सैंडी डांस एकडमी के सैंडी सर के अथक प्रयास के जरिए 10 दिनों के अंदर सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता की तालिम दी. इस कार्यक्रम में पुणे के विभिन्न प्रसिद्ध महिला ग्रुप उपस्थित थे. इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए चेतना एक्टिविटी ग्रुप की अध्यक्षा जया प्रकाश बोरा, उपाध्यक्षा ज्योति बोथरा व सेक्रेटरी प्रतिभा मुथा ने कठिन परिश्रम करके कार्यक्रम को सफल बनाया.