जिला बॉक्सिंग में पवार, शेख, गायकवाड़ बेस्ट बॉक्सर

पिंपरी, पीसीएमसी की ओर से आयोजित पूर्व महापौर आजम पानसरे महापौर जिलसस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में किरण पवार, रशीम शेख और अजिंक्य गायकवाड़ बेस्ट बॉक्सर रहे। वहीं बेस्ट टीम पुरस्कार पर पीसीएमसी क्रीड़ा प्रबोधिनी, एच. ए. क्लब पिंपरी, पिंपरी चिंचवड़ स्पोर्टस फाउंडेशन और मनोज पिंगले स्पोर्टस अकादमी ने कब्जा जमाया। दिशा चुडासमा, अंकुश चव्हाण और केशव हंस इस प्रतियोगिता में बेस्ट चैलेंजर रहे।
दापोडी में आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में नगरसेवक राजू बनसोडे, नगरसेविका स्वाती काटे, आशा धायगुडे, सहायक आयुक्त मनोज लोणकर, क्रीड़ा अधिकारी रज्जाक पानसरे, अजीत कोचर, राष्ट्रीय बॉक्सर राकेश यादव, पिंपरी चिंचवड़ शहर बॉक्सिंग संगठन के सचिव विजय यादव उपस्थित थे। चंद्रकांत मुलीक, मालिनी सिंग, देवेंद्र गोसावी, अजीत ओसवाल, चेतन यादव, प्रतिम झांजुर्णे, ऋषीकांत वचकल प्रतियोगिता के लिए रेफरी नियुक्त थे।
सब जुनियर गर्ल्स गुट में एन्ड्रोज, सुप्रिया अष्टेकर, भक्ति रसाल, मानसी त्रिवेदी, राखी धाडगे, पल्लवी भिसे विजयी रही। वहीं मानसी गायकवाड़, विपासना हरसुले, दिशा चुडासमा, दिव्या सिंघवी, ऋतुजा जाधव और आचल नागदेव उपविजेता रही। जुनियर गल्स गुट में योगिता परदेशी, मीनाक्षी राजपुत, नृता शहा ने बाजी मार ली है। दुर्गा सुतार, चित्रा रोकडे और प्रिया उमाप को दूसरे स्थान पर रहना पड़ा। युथ गर्ल्स गुट में किरण पवार, श्वेता पवार, अंजली पवार विजयी रही। नितु सुतार, प्रियांता पवार, चांगुणा जाधव उपविजयी रही। सिनियर गर्ल्स गुट में श्रृती मलुंडे, तनुश्री बेंगले, आकांक्षा वाणी, अश्विनी शिंदे प्रथम रही और श्रद्धा प्रसाद, आरोही बिराजदार, चैताली मसुरकर और धनश्री दिंडे द्वितीय रही।
सब जुनियर बॉईज गुट में महावीय शेख, श्रीकांत गायकवाड़, कुणाल मोरे, पार्थ केंदुले, ओंकार जाधव, हर्ष पहलवान, कुणाल घोरपडे, योगीराज सासणे, अन्वर मुजावर, भानुशाली देवांग विजयी रही। इस गुट में मल्हार कुलकर्णी, चेतन जाधव, गणेश सूर्यवंशी, अजय साबले, रुद्र पवार, सनी कापसे, फादीयान पुजारी, विवियन, हर्षल शेट्टी और झैद शेख उपविजयी रहे। जुनियर बॉईज गुट में संदीप यादव, प्रथमेश पवार, यशवंत कांबले, रहीम शेख, आर्यन जाधव, प्रतिक गोंडगे, विवेक मंडल, सुरज यादव, अमर शेख, कामरान सैफी, रुपेश वचकल, ऋषिकेश नराडे विजयी और राहुल यादव, सागर पगारे, सागर बारडोले, हरणिकसिंग राजपुत, आदित्य सोनवणे, राहुल सोनुर्ले, नितिन रणखांबे, आशिष पाल, विकास डुकरे, कासिफ खान, गणेश पवारख महेश आचार्य उपविजयी रहे। सिनियर बॉईज गुट में प्रतापसिंह कुशवाह, गौरव गोसावी, अमेय कांबले, प्रणव पासलकर, शुभम लोणकर, केदार नांगरे, मृणाल भोसले, रोशन पुजारी, सुरज विधाते, संदीप हाके विजयी रहे और विवेक यादव, केतन गायकवाड़, अमरनाथ यादव, विशाल नायडु, शिवबाबु यादव, करण राजपुत, जोसेफ डिक्रुज, अश्पाक मुलानी, रजत थवानी, विवेक विश्वकर्मा उपविजयी रहे। युथ बॉईज गुट में अजिंक्य गायकवाड़ के अलावा अभिषेक यादव, विनित शेलार, रोहित चव्हाण, आशिष निकम, ओम पतंगे, प्रसाद परदेशी, गौरव वाधवानी विजयी और पंकज सालुंके, आदित्य कामथे, सैय्यद सनम, ताहेर इनामदार, केशव हंस, योगेश राणा, आकाश हाडके, सायबान सैफी उपविजयी रहे।