जोशुआ किममिच ने बार्यन म्यूनिख के साथ करार 2025 तक बढ़ाया

म्यूनिख, 23 अगस्त (आईएएनएस)। बुंदेसलीगा की 2020-21 की चैंपियन एफसी बार्यन म्यूनिख ने सोमवार को बताया है कि जोशुआ किममिच ने क्लब के साथ अपना करार साल 2025 तक बढ़ा दिया है।

26 वर्षीय मिडफील्डर 2015 में वीएफबी स्टटगर्ट को छोड़कर बार्यन म्यूनिख के साथ जुड़े थे।

इसके बाद से किममिच ने क्लब के महत्वपूर्ण खिलाड़ी के तौर पर खुद को स्थापित किया। उन्होंने 264 मैचों में 30 गोल किए हैं। इस पीरियड में बार्यन म्यूनिख ने बुंदेसलीगा के छह, डीएफबी कप्स के तीन, चैंपियंस लीग, डीएफएल सुपरकप्स के पांच, फीफा क्लब विश्व कप और यूएफा सुपर कप का खिताब जीता है।

किममिच हाल ही में जर्मनी के लिए यूरो 2020 में खेलते नजर आए थे जहां उनकी टीम प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी।

किममिच ने बयान जारी कर कहा, मेरे अनुबंध के विस्तार का सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है कि मैं यहां एफसी बायर्न में हर दिन खुशी के साथ अपने जुनून का पीछा कर सकता हूं। मैं ऐसी टीम में हूं जहां मैं सबकुछ हासिल कर सकता हूं और टीम के कई साथी मेरे सच्चे दोस्त बन गए हैं।

— आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस