ज्यादा काम किया तो लगा ढाई लाख का जुर्माना

पेरिस: आपने कई बार अपने बॉस को खुश करने के लिए ऑफिस में देर तक काम किया होगा। कई बार आपने अपनी छुट्टियाँ भी कुर्बान की होंगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूरोप में आपका ऐसा व्यवहार आपको मुसीबत में डाल सकता है। इतना ही नहीं आपसे जुर्माने की मोटी रकम भी वसूली जा सकती है, वो भी सिर्फ इसलिए कि आपने ज़रूरत से ज्यादा काम किया। फ्रांस के एक बेकर पर हाल ही में इसलिए तगड़ा जुर्माना लग गया क्योंकि उसने हफ्ते में एक दिन छुट्टी नहीं ली थी। फ्रांस में आप कोई भी काम करते हों या खुद का व्यवसाय हो, आपको हफ्ते में एक दिन छुट्टी लेना जरूरी है।

नहीं ली थी छुट्टी 
सेड्रिक वेवर नाम के शख्स की लेक बेकी नाम से एक पर्यटन स्थल पर अपनी बेकरी है। ग्राहकों की ओर से आ रही भारी मांग को पूरा करने के लिए वेवर हफ्ते के सातों दिन अपनी बेकरी खोल रहे थे। प्रशासन ने इसे स्थानीय श्रम कानूनों का उल्लंघन माना और वेवर पर 3000 यूरो (करीब 2 लाख 40 हजार रुपए) का जुर्माना लगा दिया। हालांकि प्रशासन के इस कदम का कई व्यापारियों ने विरोध किया है। उनके मुताबिक, इन छोटे-छोटे पर्यटन स्थल पर ज्यादा प्रतियोगिता नहीं है। ऐसे में इतने सख्त नियमों का कोई मतलब नहीं बनता।