टोयोटा ने विश्वस्तर के अपने सेडान यारिस को पेश करके भारतीय बी-हाईवर्ग में कदम रखा

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज इस साल की सबसे प्रतीक्षित पेशकशों में से एक,यारिस पेश करके ऑटो एक्सपो 2018 का उत्साह बढ़ा दिया। यारिस के साथ इस अग्रणी वाहन निर्माताने भारत में बेहद प्रतिस्पर्धी बी-वर्ग में कदम रखा है।इसका निर्माण टोयोटा के मशहूर क्यूडीआर (क्वालिटी,ड्यूरेबिलिटी और रीलायबिलिटी) दर्शन के अनुसार किया गया है।विश्वस्तर का यह सेडान उन्नत होने के साथ-साथ लक्जरीयस (आरामदेह) भी है।“नए मूल्य में अग्रणी ”की विकास अवधारणा के तहत विकसित यारिस उच्चस्तर के वाहनों की तुलना में खास डिजाइन, खुलेपन,गुणवत्ता और आराम की पेशकश करती है।

यारिस नाम ग्रीक देवी के नाम पर रखा गया है जो सौंदर्य औऱ उत्कृष्टता की मूर्ति है तथा जिसकी चेहरा प्रीमियम लगता है।इस मॉडल को इसकी पांच स्पष्ट विशेषताओं के लिए अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिली है।ये हैं – उन्नत और भावनात्मक डिजाइन,विस्तृत आराम,सवारी की उत्कृष्ट गुणवत्ता और शांति,डायनैमिक कार्य कुशलता तथा अपनी श्रेणी में सुरक्षा और टेक्नालॉजी।

टोयोटा कैसे देश में एक नए मोटरिंग अनुभव की शुरुआत कर रही है इसपर अपने विचार साझा करते हुए टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन केचीफ इंजीनियर श्री टाकाटोमो सुजुकी ने कहा,“हम – न्यू वैल्यू पायोनियर – यारिस के साथ भारत केबी-हाईवर्ग में टोयोटा के प्रवेश से खुश हैं।”हम यारिस को एक ऐसे मॉडल के रूप में देखते हैं जो देश में टोयोटा ब्रांड के लिए नए ग्राहक बनाएगा।हम लोगों ने अपने नए सेडान का विकास किसी समझौते के बगैर किया है ताकि भारतीय कार खरीदारों की प्रीमियम और उच्च प्रदर्शनवाली गाड़ी की चाहत पूरी हो सके।हमें यकीन है कि यारिस की डिजाइन अवधारणा जो वास्तविक ग्राहक की आवश्यकताओं से प्रेरित है नकि परंपरागत आईडिया से,अपेक्षाओंसे आगेनिकल जाएगी।हमारा फोकस एक खास,उत्कृष्ट कार बनाने पर रहा है जिसमें सहज अनुभूतिवाले फंक्शन रहें और यह अगली पीढ़ी के बी-हाईवर्ग का नेतृत्व करेगा और साथ ही भारतीय ग्राहक आधार के साथ एक भावनात्मक कनेक्ट को भी आगे बढ़ाएगा।”

इस मौकेपर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के प्रबंध निदेशक श्री अकितोताकी बाना भी मौजूद थे,ने कहा,“टोयोटा में हम हमेशा ग्राहक की उभरती अपेक्षाओं तथा बाजार की गतिशीलता का मूल्यांकन करने का प्रयास करते रहते हैं।भारतीय अर्थव्यवस्था जो तेजी से बढ़ रही है,ग्राहकों की जीवनशैली में बदलाव की गवाह है और लोगों के पास जरूरतसे ज्यादा पैसे हैं।हम भारतीय मध्यम वर्ग के परिवारों में बढ़ती आबादी से बाजार में अच्छी संभावना देखते हैं क्योंकि ये उन्नत खासियतें,सुरक्षा,स्थान,लक्जरी,स्टाइल और आराम चाहते हैं।हम उपभोक्ताओंकी अपेक्षाओं को अच्छी तरह समझते हैं और उसे महत्व देतेहैं ताकि बेहतर का रेंडिलीवर कर सकें और इन में हमारी मशहूर अपनी श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ टेक्नालॉजी,सुरक्षा औऱ नवीनता हो।

भारत में हमारे सफल और अग्रणी मॉडल– इनोवा क्रिस्टा और फॉरच्यूनर सीखने के लिए अच्छे अनुभव रहे हैं।और आज हम यहां इस सीख को सबसे सम्मानित विश्वस्तर के सेडान से आगे बढ़ाने के लिए हैं और फोकस के भारतीय उपभोक्ता के लिए सेडान की पेशकश की जा रही है।टोयोटा यारिस ने दुनियाभर में खुद को सबसे प्रशंसित मॉडल के रूप में स्थापित कर लिया है और इस वर्ग में दूसरे ग्लोबल मॉडल को अच्छी टक्कर देती है।भारतीय बाजार के लिए अनुकूल बनाई गई अनूठी खासियतों और एक सीवीटी विकल्प के साथ,हम उम्मीद करते हैं कि यह वाहन भारतीय परिवारों को प्रभावित करेगा खासकर भारत में महिला चालकों को।”

इस नई पेशकश के बारे में बताते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर,सेल्स एंड सर्विस श्री एन राजा ने कहा,“सच्चा टोयोटा अनुभव देने के लिए अनूठी उपस्थिति और उन्नत खासियतों के साथ विश्वस्तर का अपना सेडान भारतीय ग्राहकों के लिए पेश करते हुए हमें भारी खुशी हो रही है।सबसे विश्वसनीय फैमिली कार,प्रीमियम एमपीवी,लोकप्रिय ऑफ रोडर,विश्वस्तर के सेडान से लेकर विद्युतीकृत वाहन – हम लोगों ने भारतीय बाजार जो उत्पाद पेश किए हैं उन्हें ग्राहक की बदलती आवश्यकताओं का ख्याल रखते हुए पेश किया है।यारिस का निर्माण क्यूडी आर के टोयोटा के दर्शन के अनुसार किया गया है जो इस वर्ग की खासियतों में 12 चीजें पहलीबार पेश करती है।इनमें पावर ड्राइवर सीट,सात एसआरएस एयरबैग्स,रूफ माउंटेड एयरवेन्ट्स,टीपीएमएस,फ्रंट पार्किंग सेंसर,ऑल व्हील डिस्क ब्रेक शामिल हैं।यारिस को पसंद किया जाता है और खरीदने की चाहत रखनेवाले दुनियाभर के युवा खरीदारों को यह भावनात्मक रूप से जोड़ती है।इसकी अग्रणी बाहरी डिजाइन है और अपने किस्म की अनूठी इंटीरियर डिजाइन है।हमारी कोशिश है कि भारत में ग्राहकों को एक ऐसी कार दी जाए जो उनकी अपेक्षाओं से आगे हो।हम अपने मूल्यवान ग्राहकों को उनकी निष्ठा के लिए धन्यवाद कहना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे इस नए उत्पाद की वैसी ही प्रशंसा जारी रखेंगे।”

टोयोटा की बेजोड़ सुरक्षा खासियतों का सबूत यह है कि टोयोटा यारिस को अभी हाल में न्यू कार ऐसेसमेंट प्रोग्राम फॉर साउथ ईस्ट एशियन कंट्रीज आसियान देशों के लिए नई कार आकलन कार्यक्रम से पांच सितारा सुरक्षा रेटिंग मिली है।

ग्राहकों के लिए बुकिंगअप्रैल 2018 सेखुलेगी।