तकनीकी खराबी के कारण वापस हवाई अड्डे लौटा GoAir का विमान, 112 यात्री थे सवार

नई दिल्ली : जम्मू जा रहा गो-एअर का ए-320 नीओ विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी गड़बड़ी के कारण लेह हवाई अड्डे वापस लौट गया. इसमें 112 यात्री सवार थे. यह जानकारी एअरलाइन ने दी. देश में प्रैट और व्हिटनी इंजन चालित ए-320 नीओ विमानों का परिचालन गो-एअर और इंडिगो द्वारा किया जा रहा है. ये विमान इंजन संबंधी समस्या का सामना कर रहे हैं.

एअरलाइन के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-लेह-जम्मू उड़ान शनिवार सुबह नौ बजकर बीस मिनट पर लेह से रवाना हुई, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते इसे कुछ देर बाद ही वापस लौटना पड़ा. गो-एअर ने विमान में आई तकनीकी खराबी के बारे में नहीं बताया. इसने एक बयान में कहा, ‘112 यात्रियों को लेकर जा रही उड़ान संख्या जी8 205 (लेह-जम्मू) विमान में उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही तकनीकी खराबी आ गई. चालक दल के सदस्यों ने लेह लौटने का फैसला किया. विमान के खराबी की जांच की जा रही है.’