धूमधाम से मनाया गया होली महोत्सव

पुणे – पुणे के खड़की परिसर में  धूमधाम से होली उत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, यह कार्यक्रम गुरूवार की शाम को रेंजहिल्स स्थित आनंद भवन में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में गोला बारूद फैक्टरी, खड़की के ज्यादातर कर्मचारी, अधिकारी और उनके परिवार बड़ी तादाद में शामिल हुए थे. कार्यक्रम में पूजा और होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. साथ ही सभी के मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था.

बच्चों के साथ बड़ों ने भी कार्यक्रम का लुफ्त उठाया, कार्यक्रम में अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले का सम्मान किया गया था. कार्यक्रम में उत्तर भारतीय समाज के सभी लोग बड़ी तादाद में उपस्थित हुए थे और एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकमानाएं दी. रात 8 बजे के करीब सभी ने मिलकर होली की पूजा की और होलिका दहन के बाद एक दूसरे को तिलक लगाकर होली के रंग में रंगे हुए नजर आए. इस कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था, सभी बच्चे एक दूसरे को कलर लगाते नजर आए.