नए सदस्यों के बारे में ‘अंडरस्टैंडिंग’ न होने से साधारण सभा स्थगित

पिम्परी : स्थायी समिति में नए से नियुक्त किये जानेवाले नामों को लेकर ‘अंडरस्टैंडिंग’ न हो सकने के कारण सत्ताधारी भाजपा पर सर्व साधारण सभा स्थगित करने की नौबत आई। पिम्परी चिंचवड़ मनपा की इस सभा में जलकर वृद्धि के महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर फैसला होना था, जो अब 28 फरवरी तक के लिए लंबित रह गया है।

बहरहाल जलकर वृद्धि के विरोध में राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना, मनसे के नगरसेवकों और नेताओं द्वारा मनपा मुख्यालय में जोरदार आंदोलन किया गया। राष्टवादी द्वारा मनपा आयुक्त का घेराओ कर जलकर वृद्धि खारिज करने की मांग को लेकर लोटा बजाओ आंदोलन किया। वहीं मनसे ने कर वृद्धि रद्द न करने की सूरत में अपनी स्टाइल में तोड़फोड़ आंदोलन की चेतावनी दी है।

स्थायी समिति में नए 8 सदस्यों की नियुक्ति होनी है। आर्थिक दृष्टि से अहम माने जाने वाली इस समिति में एंट्री पाने के लिए भाजपा नगरसेवकों में जोरदार रस्साकशी जारी है। स्थानीय नेताओं में नामों को लेकर एकमत न होने के कारण नियुक्ति के साथ आज की सभा ही स्थगित करने की नौबत सत्ताधारी दल पर आई है। यह सभा 28 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गयी।