नकल रोकने की आड़ में छात्राओं के कपड़े उतरवाए

पुणे : पुणे समाचार

लोणी कालभोर के एमआईटी के एक कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर नकल न कर सकें इसलिए छात्राओं के कपड़े उतरवा कर जाँच करने का मामला सामने आया है। इन दिनों दसवीं-बारहवीं की परीक्षा चल रही है, ऐसे में यह घटना उजागर हुई है। घटना के बाद लोणी कालभोर पुलिस थाने में गुस्साए अभिभावकों का जमावड़ा हो गया है और संबंधितों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करने का काम जारी है।

बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान इस घटना से अभिभावकों में गहरा असंतोष और नाराज़गी देखी जा सकती है। अभिभावकों का कहना है कि किसी नामी महाविद्यालय में इस तरह की घटना होना बेहद शर्मनाक है।

एमआईटी जैसे प्रतिष्ठित माने जाते कॉलेज की प्राध्यापिका और महिला स्वच्छता कर्मियों ने नकल रोकने की आड़ में परीक्षा कक्ष में जाने से पहले छात्राओं को एक कमरे में ले जाकर उनके कपड़े उतरवाए। इससे भी अधिक कुकर्म महाविद्यालय की महिला स्वच्छता कर्मी ने किया, जिसके बारे में कुछ कहने तक से छात्राएँ झिझक रही हैं।