नायडू और तेदेपा नेताओं ने एनटीआर को 25वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

हैदराबाद, 18 जनवरी (आईएएनएस)। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू, राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश और अन्य नेताओं ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेदेपा संस्थापक एन. टी. रामा राव की 25वीं पुण्यतिथि मनाई।

नायडू ने सोमवार की सुबह हैदराबाद के नेकलेस रोड पर एनटीआर घाट पर तेदेपा संस्थापक रामा राव, जिन्हें लोग एनटीआर के नाम से जानते हैं, उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान तेदेपा सुप्रीमो के साथ तेलंगाना तेदेपा के अध्यक्ष एल. रमना और कई अन्य नेताओं ने भी मौजूदगी दर्ज कराई।

इस दौरान नायडू ने पार्टी संस्थापक एनटीआर की उपलब्धियों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा, एनटीआर ने करोड़ों लोगों के जीवन में रोशनी भरते हुए राजनीति को नई परिभाषा दी। एनटीआर ने गरीब और दलित समुदायों को राजनीतिक ताकत साझा करने में सक्षम बनाया। उन्होंने खाद्य सुरक्षा दी और लोगों के लिए आश्रय सुनिश्चित किया।

गुडीवाड़ा शहर के पास कृष्णा जिले के निम्मकुरु गांव से संबंध रखने वाले एनटीआर की प्रशंसा में अन्य नेताओं ने भी शब्द कहे।

इस दौरान पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि राव ने पूरी दुनिया में तेलुगु स्वाभिमान और महिमा का बखान किया।

–आईएएनएस

एकेके/एएनएम