पाँच लाख रुपए के लिए स्कूली बच्चे का अपहरण

कुरुंदवाड : पुणे समाचार

घर से पाँच लाख रुपए लेकर आओ वरना पिता को मार डालेंगे…इस तरह की धमकी देते हुए पाँच लाख रुपए लेकर स्कूली बच्चे का अपरहण करने की घटना शिरढोण (तह.शिरोल) में आज हुई। जब अपरहण किए बच्चे को छोड़ा गया तब मामला उजागर हुआ। पिंटू ऊर्फ उमेश भिमगोंडा हावगुंडे (उम्र 35, शिरढोण) पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस मामले में किशोर जंबू माणगाँवे ने कुरुंदवाड़ पुलिस में फरियाद की है। इस बीच आरोपी उमेश हावगुंडे को गिरफ्तार कर प्रथम वर्ग कोर्ट में पेश किया गया है। उसे मंगलवार तक पुलिस हिरासत में रखा जाएगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी किशोर माणदावे के लड़के को आरोपी हावगुंडे ने रविवार (25 मार्च) को धमकी दी की पाँच लाख रुपए लेकर आओ वरना पिता को मार डालेंगे। आज सुबह ही उस बच्चे ने पाँच लाख रुपए हावगुंडे को दिए। हावगुंडे ने वो पैसे अपनी मोपेड की डिक्की में रखे और बच्चे को लेकर इचलकरंजी पहुँचा। शाम को उसने बच्चे को शिरढोण लाकर छोड़ दिया। बच्चे ने घर लौटकर परिवारवालों को सारी बात बताई। इसकी फरियाद कुरुंदवाड पुलिस थाने में की गई। पुलिस ने आरोपी हावगुंडे को गिरफ्तार किया। घटना की जाँच सहायक पुलिस निरीक्षक कुमार कदम के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक ए. बी. शिंदे कर रहे हैं।