पुणे में स्मार्ट फूड इंडस्ट्री पर अनोखी परिषद का आयोजन

पुणे : मराठा चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज अँड अ‍ॅग्रीकल्चर (एमसीसीआयए) पुणे की अन्न प्रक्रिया समिती और नॅशनल अ‍ॅॅग्रीकल्चर अँड फूड अ‍ॅनालिसिस अँड रिसर्च इन्स्टिट्यूट (एनएएफआरआय) पुणे के संयुक्त उद्यम में एक दिवसीय परिषद का आयोजन पुणे में 3 मार्च 2018 को किया गया है. यह परिषद् सेनापती बापट रोड के एमसीसीआयए ट्रेड टॉवर्स में संपन्न होनेवाली है. इस परिषद में जो अन्न प्रक्रिया उद्योग को आकार देंगी ऐसी नाविन्यपूर्ण कल्पनांओं पर चर्चा की जानेवाली है. एमसीसीआयए के फूड कमिटी के अध्यक्ष आनंद चोरडिया ने कहा, इस कार्यक्रम में वैश्विक स्तर के तज्ज्ञ अद्ययावत नया तंत्रज्ञान, वैज्ञानिक ज्ञान, उत्पादन और लॉजिस्टिक्स इन विषयों पर मार्गदर्शन करेंगे. साथ ही इस समय डिजिटलायझेशन, ग्रीन बिल्डिंग्ज, भारत की खेती-अन्न की क्षमता को अनुकूल बनाने के लिए एकात्मिक तंत्रज्ञान दृष्टिकोन (इंटिग्रेटेड टेक्नॉलॉजी अ‍ॅप्रोच), थ्रीडी प्रिंटींग तंत्रज्ञान ऐसे कई विषयों पर चर्चा की जानेवाली है. यह परिषद स्टार्ट अप्स, अन्न उद्योग और भविष्य की स्मार्ट फॅक्टरी और व्यवसायों के लिए निश्चितही निर्देशक साबित होगी. अन्न उद्योग क्षेत्र के लोग इस कार्यक्रम को जरूर उपस्थित रहे. अधिक जानकारी के लिए और पंजीकरण के लिए संपर्क संतोष देवकाते : 9822111387