पुरंदर पर हवाई अड्डा तीन सालों में बन सकेगा: सौरभ राव

पुणे: पुणे समाचार
पुणे जिले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डा पर काम जारी है लेकिन इसे बनने में अभी तीन साल का समय और लगने की आशंका जिलाधिकारी सौरभ राव ने पुणे श्रमिक पत्रकार संघ से बातचीत के दौरान व्यक्त की।

पुणे श्रमिक पत्रकार संघ की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता में महापालिका के आयुक्त कुणाल कुमार,पीएमआरडीए के आयुक्त किरण गित्ते ने पुणे के वर्तमान हालात और विकास की दिशा पर मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर पुणे श्रमिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष शैलेश काले और महासचिव दिगंबर दराडे सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ राव ने बताया कि पुरंदर हवाई अड्डे के लिए लगने वाली ज़मीन लेते समय एतिहात बरती जा रही है कि जिन लोगों से जमीन ली जाए उससे उनके जीवन पर उसका कोई प्रभाव नहीं पड़े।
उन्होंने जानकारी दी कि जिले में बीते दो सालों में 20 हज़ार करोड़ के राष्ट्रीय महामार्ग तैयार किए गए हैं और कुछ रास्तों का काम अंतिम चरण में है तो कुछ प्रगति के पथ पर है। राज्य शासन की जल शिवार योजना के अंतर्गत 290 गाँवों में से 265 गाँवों के जलयुक्त किया जा चुका है।