फिरसे चोरी हुए एटीएम की बैटरियां, सांगवी परिसर में पुलिस की नाक में दम

1 लाख 32 हजार की एटीएम की बैटरी या ले भागे चोर, एटीएम सुरक्षा रामभरोसे

पिंपरी चिंचवड़ : पुणे समाचार

पिंपरी चिंचवड़ परिसर में चोरों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा हैं। सांगवी और पिंपले गुरव इलाके में चोरों ने फिर एटीएम की बैटरियों पर हात साफ किया हैं। 2 अलग अलग एटीएम में लगे 1लाख 32 हजार रुपये की 28 से ज्यादा बैटरियां चोर ने गायब की हैं। यह घटना मंगलवार को घटी हैं। यह कोई पहली घटना नही है , इसके पहले भी सांगवी परिसर में 16 बैटरियां और 2 यूपीएस चोरी हुए हैं। सांगवी पुलिस में माँमला दर्ज किया हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात पिंपले गुरव इलाके के सृष्टि चौक में लगे बैंक के एटीएम की 100 पावर की 22 बैटरियां कुछ अनंजान लोगो ने चोरी की हैं। इलाकों में लगे एटीएम के दरवाजे तोड़कर अंदर लगी बैटरियां चोर लेकर फरार हुए हैं। वही दूसरी और त्रिमूर्ति कन्स्ट्रक्शन परिसर में लगी 6 बैटरियां चोरो ने गायब की हैं। यह घटना मंगलवार को उजागर हुई ।इस मांमले में बैंक के मैनेजर चैतन्य शेट्टी (बोपखेल) ने सांगवी पुलिस में मामला दर्ज किया हैं ।

कुछ दिन पहले भी एटीएम में लगे 1 लाख 76 हजार रुपये की 16 बैटरियां और 2 यूपीएस चोरी करने का मांमाला सांगवी पुलिस में मांमाला दर्ज किया गया हैं। इस घटना में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था । लेकिन मंगलवार को फिर से कुछ अनंजान लोगो ने 28 बैटरियां चुराने की घटना घटी हैं।

भंगार की दुकान में बैटरियों की क़ीमत बड़े पैमाने पर मिलती हैं, इसीलिए चोरों ने अब बत्तेरिया चोरणा शुरू किया हैं। इन घटनाओंसे एटीएम और बैंक प्रशासन की नाक में दम हो गया हैं। पहले से ही एटीएम के सुरक्षा बुजुर्ग लोगो के हाट में दिखाई देती हैं। और उसमें अब चोरो कि ऐसी हरकतों से एटीएम की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहें हैं। इस मांमले में सांगवी पुलिस जांच में जुटी हैं।