बच्चे की बुरी लत से परेशान थे माता पिता, बच्चे को पीट-पीटकर किया बेहोश

माता पिता के खिलाफ वारजे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

हॉस्पिटल में एडमिट होने के दौरान डॉक्टरों ने किया पुलिस को इत्तला

पुणे – पुणे के वारजे इलाके में एक माता पिता ने अपने 12 साल के बच्चे के साथ इतनी बेरहमी से पिटाई की, वो बेहोश हो गया. बच्चा आठ दिन से हॉस्पिटल में एडमिट है, बच्चा घर से पैसे चुराता है और तंबाखू खाता है इस बात से खफा होकर माता पिता ने अपने बेटे की पिटाई थी, इस पिटाई की वजह से बच्चा बेहोश हो गया था, जो अबतक होश में नहीं आया है. इस मामले में वारजे पुलिस स्टेशन में माता पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 12 वर्षीय बच्चा दीनानाथ हॉस्पिटल में एडमिट है, उसके ही माता पिता ने बच्चे की हालात बिगड़ने के बाद हॉस्पिटल में भरती कराया था. बच्चा 8 दिन से हॉस्पिटल में ही बेहोश हालात में है. हॉस्पिटल के डॉक्टरों को जब इस घटना का पता चला तो उन्होंने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस स्टेशन में दी. माता पिता को अपने बच्चे से शिकायत थी कि वो घर से पैसे चुराता है, तंबाखू खाता और सिगरेट पीता है. इस बात से खफा होकर माता पिता द्वारा बच्चे की इतनी बुरी तरह से पिटाई की गई, बच्चा जगह पर ही बेहोश हो गया. बच्चे के बेहोश होते ही माता पिता ने तुरंत हॉस्पिटल में भरती कराया, लेकिन बच्चा अबतक होश में नहीं आया, बच्चे के सिर पर अंदरूनी चोट लगने की वजह से बच्चा बेहोश है. बच्चा पांचवी क्लास में पढ़ता है. वारजे पुलिस स्टेशन में माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.