भारत अस्मिता राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा

डॉ. नारलीकर, पं.राजन- साजन मिश्रा, सांसद सातव शामिल

पुणे, विज्ञान, कला, संगीत, राजनीति और प्रबंधन क्षेत्र में उल्लेखनीय काम के लिए दिए जानेवाले भारत अस्मिता राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा हो गई है। तीन फरवरी की सुबह साढे 11 बजे कोथरूड स्थित एमआइटी डब्ल्यूपीयू कैम्पस के स्वामी विवेकानंद सभामंडप में होनेवाले पुरस्कार वितरण समारोह में इस वर्ष यह पुरस्कार खगोल वैज्ञानिक पद्मविभूषण डॉ. जयंत नारलीकर, प्रबंधकीय सलाहकार रमा बिजापुरकर, सांसद सदस्य राजीव सातव, विख्यात गायक बंधु पं. राजन व साजन मिश्रा तथा अभिनेता मनोज जोशी को प्रदान किया जाएगा।

एमआइटी वर्ल्ड पीस युनिवर्सिटी, भारत अस्मिता फाउंडेशन और एमआइटी स्कूल आॅफ गवर्नमेंट की ओर से हर वर्ष भारतीय अस्मिता पुरस्कार प्रदान किया जाता है, इस साल पुरस्कार का 14वां वर्ष है। वैज्ञानिक पद्मविभूषण डॉ. रघुनाथ माशेलकर, नालंदा विश्‍वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय भटकर तथा एमआइटी वर्ल्ड पीस युनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रा.डॉ. विश्‍वनाथ कराड के हाथों ये पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। सम्मानपत्र, स्मृतिचिन्ह व ताम्रपट ऐसा इस पुरस्कार का स्वरुप है। यह जानकारी माईर्स एमआइटी शिक्षा संस्था समूह के उपाध्यक्ष तथा पुरस्कार समिति के निमंत्रक प्रा. राहुल विश्‍वनाथ कराड ने एक विज्ञप्ति द्वारा दी है।

प्रबंधन के अध्यापन क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए विख्यात प्रबंधक शिक्षक तथा सलाहकार रमा बिजापुरकर को भारत अस्मिता आचार्य श्रेष्ठ, राजनीति में युवाओं के लिए आदर्श युवा सांसद तथा भारतीय यूथ कांग्रेस के पूर्वाध्यक्ष तथा हिंगोली के सांसद राजीव सातव को भारत अस्मिता जनप्रतिनिधी श्रेष्ठ, खगोल वैज्ञानिक क्षेत्र में किए हुए अनमोल कार्य के लिए आयुका के संस्थापक तथा पूर्वाध्यक्ष खगोल वैज्ञानिक पद्मविभूषण डॉ. जयंत नारलीकर को भारत अस्मिता तंत्र-विज्ञान श्रेष्ठ, अपने गायन के जरिए जन-जन तक शास्त्रीय संगीत को पहुंचानेवाले वाराणसी के बंधु पंडित राजन व साजन मिश्रा को भारत अस्मिता जन-जागरण श्रेष्ठ पुरस्कार तथा अभिनय क्षेत्र में अतुलनीय कार्य के लिए अभिनेता मनोज जोशी को भारत अस्मिता जन-जागरण श्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।