भीमाशंकर 12 ज्योतिर्लिंग में से हे छटवे स्थान पर

महाशिवरात्री पर्व पर भीमाशंकर में उमडा भक्तों का मेला

देशभर में आज धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। शिवालयों को फूल-मालाओं से सजाया गया है। शिव भक्त मंदिरों में बेलपत्र और कच्चे दूध से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने सुबह से ही कतार में लगे हुए है। आपको बता दें कि भगवान शिव के 12 ज्योर्तिलिंग हैं। कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन इन ज्योर्तिलिंगों के दर्शन बहुत भाग्यशाली और शुभ होता है। इस दिन शिवभक्त जल और कच्चे दूध से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करते हैं। जिसके बाद चंदन, फूल, बेलपत्र से शिवलिंग की पूजा-अर्चना करते हैं। भगवान शिव को सफेद फूल चढ़ाए जाते हैं, कहते हैं कि इससे वे जल्दी प्रसन्न होते हैं।

बारा ज्योतिर्लिंगों मे से एक पुणे जिल्हे के श्री क्षेत्र भीमाशंकर को महाशिवरात्री के अवसर पर लाखो भक्तों ने श्री शंभू महादेवजिका दर्शन के लिये लंबी कतारे लगाई हें। रात १२ बजे के बाद शासकीय पूजा के बाद भाविकों को दर्शन के लिए मंदिर खुला किया गया। भिमाशंकर भारत के १२ ज्योतिर्लिंगों मे से छटा जोर्तिंलिंग है। इसलिए भाविक बडे पेमाने पर दर्शन के लिए आते है। भीमा शंकर का यह मंदिर पुरातन और हेमांडपंथी मंदिर है। शंकर पार्वती जी का एकत्रित शिवलिंगवाला केवल भीमाशंकर मंदिर है। भाविकोंकी भीड़ ध्यान में रख कर प्रशासन की औरसें सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये गए है।