मंगोलिया में कोरोना के 44 नए मामले, 55 रिकवरी

उलान बटोर, 4 मार्च (आईएएनएस)। मंगोलिया में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 44 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 3,076 तक पहुंच गई। देश के राष्ट्रीय संचारी रोग केंद्र (एनसीसीडी) ने गुरुवार को ये जानकारी दी।

एनसीसीडी ने एक बयान में कहा कि नवीनतम पुष्टि में 44 में से 42 मामले देश के राजधानी शहर उलान बाटोर में पाए गए। बाकी मामले पश्चिमी प्रांत जावखन में पाए गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, इस बीमारी से 55 और मरीजों की रिकवरी हुई जिससे ठीक होने वालों की संख्या 2,415 हो गई।

33 लाख की आबादी वाले एशियाई देश में पहला मामला मार्च 2020 में सामने आया था। यहां अब तक कोविड-19 से 6 मौतें हो चुकी हैं।

–आईएएनएस

एसकेपी