महाराष्ट्र में आज से शुरू होंगी बारहवीं की परीक्षा

पुणे : पुणे समाचार

महाराष्ट्र में आज से बारहवीं की परीक्षा शुरू हो रही हैं, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल के 9 विभागीय मंडल की ओर बारहवीं की परीक्षा ली जाती है. बारहवीं की लिखित परीक्षा 21 फरवरी से 20 मार्च तक चलेंगी. इस परीक्षा के लिए राज्यभर से 14 लाख 85 हजार 132 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे. जिसमें से 8 लाख 34 हजार 134 छात्र और 6 लाख 50 हजार 898 छात्राएं हैं. इस परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 2 हजार 22 परीक्षा केंद्र हैं.

परीक्षा के समय अनेक विद्यार्थी नकारात्मक विचार व परीक्षा के डर से भयभीत रहते हैं. ऐसे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए राज्य मंडल ने विभिन्न उपाययोजनाएं की हैं. ऐसे विद्यार्थियों का ऑनलाइन भी काउंसलिंग करने की सुविधा मंडल ने की है. इसके लिए 10 काऊंसलर की नियुक्ती की गई है. परीक्षा के समय पर अनुचित घटनाएं नहीं घटी इसलिए पूरे राज्य में 252 टीम नियुक्त की गई है.