मिलिंद एकबोटे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

पुणे : पुणे जिले के भीमा कोरेगांव में हुए दंगे प्रकरण में समस्त हिंदू आघाड़ी के कार्याध्यक्ष मिलिंद एकबोटे के खिलाफ पुणे सत्र न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसलिए उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई है।

1 जनवरी 2017 को भीमा कोरेगांव में शौर्य स्तंभ को अभिवादन करने के लिए हजारों नागरिक आए हुए थे। उस समय दो समाज के गुटों में घमासान हुआ। पथराव, आगजनी, वाहनों की तोड़फोड़ को अंजाम दिया गया। इस समय हुए दंगे में राहुल फटांगले नामक युवक को अपनी जान गवानी पड़ी। दंगे भड़काने के आरोप में पुलिस ने शिक्रापुर पुलिस थाने में एकबोटे और भिड़े गुरूजी पर मामला दर्ज किया। इस मामले में अंतरिम जमानत के लिए एकबोटे ने न्यायालय से गुहार की लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली। आखिरकार पुणे सत्र न्यायालय ने एकबोटे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। उसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए जिला ग्रामीण पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई है।