यमन के मारिब में संघर्ष तेज, 84 लोगों की मौत

सना, 24 जून (आईएएनएस)। यमन के तेल समृद्ध प्रांत मारिब में सेना और विद्रोही हौथी गुट के लड़ाकों के बीच तेज हुई लड़ाई में कम से कम 84 लोग मारे गए हैं। एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

अधिकारी ने बुधवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि मारिब के उत्तरी हिस्से के प्रमुख क्षेत्रों पर नियंत्रण को लेकर खूब झड़प हुई।

उन्होंने कहा कि हौथियों ने सरकारी बलों के सैन्य ठिकानों पर एक बड़ा हमला किया और उन्हें खदेड़ा।

अधिकारी ने पुष्टि की कि सरकार नियंत्रित प्रांत के उत्तर, उत्तर-पश्चिम और पश्चिम में सभी मोचरें पर संघर्ष जारी है।

उन्होंने कहा कि पिछले 48 घंटों के दौरान इस लड़ाई में सरकारी बलों के 28 सदस्य और हौथी विद्रोही समूह के लगभग 56 लड़ाके मारे गए हैं।

हौथी मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने मारिब में उन पर 27 हवाई हमले किए।

रणनीतिक यमनी प्रांत में सभी मोचरें पर लड़ाई के शांत होने के कुछ ही हफ्तों बाद पिछले कुछ घंटों में हौथियों ने मारिब पर दोबारा से मिसाइलों से हमला करना शुरू किया है।

हौथी विद्रोहियों ने फरवरी में मारिब पर कब्जा करने के लिए सऊदी समर्थित यमनी सरकारी सेना के खिलाफ एक बड़े हमले की शुरूआत की थी, जो देश के उत्तरी प्रांतों से विस्थापित लगभग बीस लाख लोगों का ठिकाना है।

संयुक्त राष्ट्र ने बार-बार इस बात की चेतावनी दी है कि मारिब पर हमले का परिणाम एक बड़ी मानवीय तबाही हो सकती है।

मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के मुताबिक, मारिब सहित यमन में जारी संघर्ष से अब तक 6,292 परिवार या लगभग 37,753 लोग विस्थापित होने को मजबूर हुए हैं।

–आईएएनएस

एएसएन