शिवाजी महाराज के खिलाफ आपत्तिजनक वक्तव्य करनेवाले छिंदम को जेल में कैदियों द्वारा मारपीट

पुणे : छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर आपत्तिजनक वक्तव्य करने के मामले में अहमदनगर के उपमहापौर श्रीपाद छिंदम को येरवडा जेल में भेजने की प्रक्रिया शुरू है, छिंदम को जेल में ही कैदियों द्वारा मारपीट किए जाने की वजह से येरवडा जेल में भेजने की प्रक्रिया शुरू है. छिंदम ने शिवाजी महाराज को लेकर आपत्तिजनक वक्तव्य करने का ऑडिओ शुक्रवार को वायरल हुआ था, उसके बाद भाजपा पार्टी ने छिंदम का इस्तीफा लेकर पार्टी से निकालकर बाहर की ओर रवानगी की थी. छिंदम को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद छिंदम कार में सवार होकर भागने के फिराक में थे, लेकिन शिवाजी महाराज के भक्तों की मदद से सोलापुर रोड से छिंदम को गिरफ्तार किया गया.

शिवसेना के शहर प्रमुख व नगरसेवक द्वारा छिंदम के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, अश्लील और अपशब्द भाषा का इस्तेमाल करके धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से छिंदम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने से पहले ही परिसर में तनावपूर्ण माहौल था, तनावभरा माहौल देखकर छिंदम शहर से बाहर भागने के फिराक में थे. पुलिस ने नागरिकों की मदद से छिंदम को गिरफ्तार किया है. छिंदम को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.