सोने के झुमके खरीदने के बहाने वृद्धा को लूटा

पुणे : पुणे में एक बुजुर्ग महिला को सोने के झुमके खरीदने के बहाने लूटने की घटना घटी। ठगों ने दो लाख रुपए में सोने के झुमके खरीदने का झाँसा दिया। घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने वृद्धा को बातों में उलझाया और 50 के नोटों की गड्डी के बीच कागज़ रखकर थमा दिए और झुमके लेकर फरार हो गए। यह घटना महात्मा गांधी रोड पर महावीर चौक में घटित हुई।

दिलशाद बागवान (उम्र 60, निवासी नाना पेठ) ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है। दो अनजान लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर 3.30 बजे के करीब दिलशाद बागवान सड़क पर पैदल जा रही थी। उसी दौरान दो लोग उनके पास आए और वृद्धा से कहा कि आपके सोने के झुमके काफी सुंदर है, हमें यह दो लाख रुपए में खरीदना है। ऐसा लालच देकर महिला से सोने के झुमके लिए और महिला के हाथ में 50 रुपए के नोट के बंडल में कागज की गड्डी छिपाकर थमा गए। उनके जाने के बाद महिला ने जब पैसे गिनने शुरू किए तो उसमें सिर्फ एक ही नोट 50 रुपए का था। बाकी सभी कागज के टुकड़े थे। महिला को ध्यान में आया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है तो उसने तुरंत लश्कर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया। वृद्धा के सोने के झुमकों की असली कीमत 25 हजार रुपए थी। जिसके बदले दो लाख रुपए का लालच देकर दो ठग फरार हो गए।