सोलापुर भूषण व पुणे रत्न पुरस्कारों का वितरण.

पुणे, सोलापुर डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट फाऊंडेशन और जनकल्याण बहुउद््देशीय फाऊंडेशन पुणे के संयुक्त तत्वाधान में सोलापुर भूषण व पुणे रत्न पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे नाटयगृह में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में पुणे विश्वविद्यालय के उपकुलगुरु एन.एस.उमराणी को सोलापुर कर्मयोगी, ऋतुजा भोसले, जुबरेपा काजी, अभिनेत्री रोहिणी माने आदि को सोलापुर भूषण और अभिनेत्री दिपाली सैयद, पुणे पुलिस बल के साहसी पुलिस कर्मी गणेश जगताप समेत अन्य गणमान्यों को पुण्यरत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
दोनों संस्था के 4थे स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर सोलापुर जिला परिषद के अध्यक्ष संजयमामा शिंदे, वरिष्ठ अभिनेत्री लीला गांधी, जेल विभाग के विशेष पुलिस महानिरीक्षक विठ्ठल जाधव, अखिल भारतीय मराठी फिल्म महामंडल के अध्यक्ष मेघराजराजे भोसले, उद्योगपति रामभाऊ जगदाले, अभिनेत्री करिश्मा वाबले, प्रा. डॉ. सुधाकरराव जाधवर, एड. शार्दुल जाधवर, शोभा पाटिल उपस्थित थे। उनके हाथों विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करनेवाली हस्तियों को सोलापुर कर्मयोगी, सोलापुर भूषण व पुणे रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया।
सोलापुर रत्न पुरस्कार से सम्मानितों में ॠतुजा भोसले, जगन्नाथ चाटे, जुबरेपा काजी, प्रतिक चिंदरकर, अभिनेत्री रोहिणी माने, हरिष गुलीग, मंजूषा काटकर, पुणे रत्न पुरस्कार से सम्मानितों में अभय येतावडेकर, राज काजी, एम.ए. हुसेन, जगन्नाथ लडकत, अनिल गुंजाल, अर्जुन सालेकर, डॉ. राजन पाटिल, दत्तात्रय शिंदे, संगीता पुणेकर, धनंजय कोकणे, गणेश जगताप, दिपाली सय्यद, गोवर्धन दोलताडे, संध्या सोनावणे, योगेश कदम का समावेश है। दोनों संस्था के संस्थापक व रिटायर्ड अप्पर पुलिस अधीक्षक शहाजीराव पाटिल की पहल में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतीक इवेंट का कलारंग नामक हिंदी- मराठी गीतों का सुरीली महफिल भी संपन्न हुई.