सौरभ फराटे स्मारक की माँग को लेकर महापालिका के सामने आमरण अनशन

पुणे: पुणे समाचार

हड़पसर के शहीद सौरभ फराटे 17 दिसंबर 2016 में कश्मीर के पंपार में आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। लेकिन अब तक इस वीर के नाम पर स्मारक बनाने का काम आगे नहीं बढ़ा है। इस माँग के लिए सत्ता पक्ष और प्रशासन से कई बार गुहार लगाई गई लेकिन हर बार खाली हाथ ही लौटना पड़ा। इससे हताश माता-पिता, मंगल (माँ) और नंदकुमार (पिता), आज से महापालिका के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे आत्मदाह कर लेंगे।

इस बारे में मंगल फराटे ने बताया कि सौरभ को गुज़रे डेढ़ साल होने को आया। इस बीच स्मारक के नाम पर केवल राशि की घोषणा की गई लेकिन किस स्थान पर स्मारक बनेगा यह तय नहीं हुआ। जन प्रतिनिधियों और प्रशासन से कई बार पत्र-व्यवहार करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। हर बार केवल एक ही जवाब मिलता कि जल्दी ही कुछ किया जाएगा लेकिन आज तक उससे आगे कुछ नहीं हुआ। उन्होंने निराश होते हुए कहा कि शहीद का स्मारक भी राजनीतिक दाँव-पेंचों में अटक गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अगले दो दिनों में कुछ न हुआ तो महापालिका के सामने आत्मदाह किया जाएगा।