हांगकांग होटलों ने कीमतों में कटौती की, प्रदर्शनों के बीच दे रहे डील

हांगकांग, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| हांगकांग के होटलों ने अपने यहां ठहरने वाले ग्राहकों के लिए कीमतों में कटौती की है। इसी क्रम में होटलों के प्रबंधन ने अपने स्टॉफ से कहा है कि वह शहर में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों की वजह से मुश्किल में आए व्यवसाय को चलाने के प्रयास में अवैतनिक अवकाश लें।

साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट ने सोमवार को ट्रेड विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि अक्टूबर में होने वाले चीन के सबसे बड़े पब्लिक हॉलिडे गोल्डन वीक के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। उन्हें डर है कि कहीं यह बेरंग न रहे।

टूरिजम सेक्टर का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद यि सू विंग ने कहा कि गोल्डन वीक के लिए पूरे शहर भर के होटलों में औसतन 30 प्रतिशत से भी कम बुकिंग देखने को मिली है। यदि पिछले साल की बात करें तो इस समय तक 60 प्रतिशत तक बुकिंग हुई थी।

उन्होंने कहा कि इसका अर्थ यह है कि वास्तविक ऑक्यूपेंसी दर 60 प्रतिशत से भी कम रहने वाली है, जोकि पिछले साल 100 प्रतिशत रही थी।

एक अक्टूबर से नेशनल डे मनाया जाना है जिसमें सात दिन का सार्वजनिक अवकाश होता है। इस साल यह चीन की 70वीं वर्षगांठ के साथ मनाया जा रहा है।

होटल के एक कमरे की औसत दर 1,226 हांगकांग डॉलर से घटकर 1,075 हांगकांग डॉलर (137 अमेरिकी डॉलर) हो गई है।

लग्जरी होटल स्थानीय निवासियों के लिए विशेष डील लेकर सामने आ रहे हैं, जिसमें वह भोजन विकल्पों को बढ़ावा दे रहे हैं।