इंडस फूड-2 के दौरान हुए 1 अरब डॉलर निर्यात के सौदे : टीपीसीईआई

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – ट्रेड प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (टीपीसीआई) के चेयरमैन मोहित सिंगला ने बताया कि इंडस फूड के दूसरे संस्करण में आए दुनियाभर के कारोबारियों ने भारतीय खाद्य पदार्थो के आयात के लिए भारतीय कारोबारियों के साथ करीब एक अरब डॉलर के सौदे किए। ट्रेड प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (टीपीसीआई) की ओर से बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मेले के दौरान हुए सौदे को आने वाले कुछ महीने में उनके सौदे को अंतिम रूप दिए जाएंगे, जिसके बाद भारत से इतने मूल्य की खाद्य सामग्री का निर्यात होगा।

उन्होंने कहा कि इंडस फूड के दूसरे संस्करण में 78 देशों के करीब 800 खरीदार पहुंचे थे, जबकि पहले संस्करण में 43 देशों के खरीददार आए थे और उस समय महज 65 करोडडॉलर के सौदे हुए थे। दो दिवसीय इंडस फूड-2 का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो में किया गया था। इंडस फूड-2 का उद्घाटन सोमवार को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने किया और कार्यक्रम का समापन मंगलवार को हुआ। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के समापन के बाद मिली जानकारी जानकारी के अनुसार, इस मेले में करीब एक अरब डॉलर निर्यात के सौदे हुए। उन्होंने बताया कि करीब 14 उत्पाद क्षेत्र के 500 कंपनियों ने मेले में अपनी प्रदर्शनी लगाईथी।